स्वास्थ्य उप निदेशक ने की मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का पहला चरण सात अप्रैल से चलाया जा रहा है. अभियान की स्थिति, कर्मियों के कार्य व लक्ष्य को जानने स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक डॉ अजीत प्रसाद ने सोमवार को साहिबगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 6:03 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले में टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का पहला चरण सात अप्रैल से चलाया जा रहा है. अभियान की स्थिति, कर्मियों के कार्य व लक्ष्य को जानने स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक डॉ अजीत प्रसाद ने सोमवार को साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह , एसएमओ डॉ आशिष तिग्गा व कर्मी मनोज कुमार के साथ सदर प्रखंड व नप क्षेत्र के बड़ी कोदरजन्ना , मजहर टोला व चौधरी टोला के संेंशन साइड में अभियान की समीक्षा की. साथ ही टीकाकरण का कार्य कर रहे एएनएम, सहिया, सेविका, सहायिका व अभिभावकों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत साहिबगंज जिले में 814 सेंशन साइड पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. 11,788 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य था, जिसमें पांच दिनों में 8,500 बच्चों का टीकाकरण किया गया. दूसरी ओर सीएस डॉ बी मरांडी ने भी छोटा पांगड़ो व कबूतर खोपी के सेंशन साइड पर पर टीकाकरण का हाल जाना. ………….फोटो नं 13 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: सोमवार को बैठक करते स्वास्थ्य उप निदेशक

Next Article

Exit mobile version