नमामि गंगे के गुणवत्ता को लेकर बैठक आयोजित

प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड के बड़ा तौफिर एवं बड़ा मदनशाही पंचायत में नमामि गंगे के तहत शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी के सहायक व कनीय अभियंता के साथ मुखिया ताला सोरेन व उपमुखिया अम्मावती देवी की बैठक हुई. इसमें बड़ा मदनशाही, छोटा मदनशाही, छोटा पांगडो, सोतीचौंकी खुटहरी में शौचालय निर्माण करने एवं एपीएल व बीपीएल परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजबोरियो प्रखंड के बड़ा तौफिर एवं बड़ा मदनशाही पंचायत में नमामि गंगे के तहत शौचालय निर्माण के लिए पीएचइडी के सहायक व कनीय अभियंता के साथ मुखिया ताला सोरेन व उपमुखिया अम्मावती देवी की बैठक हुई. इसमें बड़ा मदनशाही, छोटा मदनशाही, छोटा पांगडो, सोतीचौंकी खुटहरी में शौचालय निर्माण करने एवं एपीएल व बीपीएल परिवार का सर्वे करने, खराब चापानल को ठीक करने, क्षतिग्रस्त शौचालय का निर्माण पर चर्चा की गई. मौके पर मीनू देवी, जीना खातून, रानी देवी, महजबी परवीन, रूना खातून, रेहाना, मरियम खातून, सुरतन निशा, अमिन अंसारी, लुकमान अंसारी, सज्जन साह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version