सड़क कालीकरण की जांच करने पहुंचा पैनल
साहिबगंज : डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि के नेतृत्व में सोमवार को जांच पैनल ने नगर पर्षद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क कालीकरण की जांच की. इस दौरान श्रीपति गिरि ने सबसे पहले पुराना सदर अस्पताल से डॉ वरुण कुमार दास के घर तक बने कालीकरण सड़क निर्माण कार्य की जांच की. इस दौरान […]
साहिबगंज : डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि के नेतृत्व में सोमवार को जांच पैनल ने नगर पर्षद द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में सड़क कालीकरण की जांच की. इस दौरान श्रीपति गिरि ने सबसे पहले पुराना सदर अस्पताल से डॉ वरुण कुमार दास के घर तक बने कालीकरण सड़क निर्माण कार्य की जांच की.
इस दौरान डीआरडीए निदेशक ने पूरे सड़क की लंबाई व चौड़ाई की मापी करायी. इसके बाद उन्होंने सड़क की गहराई की मापी के लिए सड़क के किनारे खुदवाया. सड़क की खुदाई में निकले मटेरियल से जांच पैनल असंतुष्ट दिखी. इसके बाद डीआरडीए निदेशक ने बाटा रोड, बादशाह चौक से रसूलपुर दहला, मजहरटोला व पटेल चौक से बादशाह चौक तक कालीकरण सड़क निर्माण के कार्यो की जांच की.
गौरतलब है कि 27 मार्च के संस्करण में प्रभात खबर ने सड़क कालीकरण के नाम पर मार्च लूट के शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इस मामले पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए पैनल का गठन किया था. इसके बाद भी प्रभात खबर ने जांच पैनल द्वारा जांच में देरी करने पर 13 अप्रैल के संस्करण में पांच सड़कों के कालीकरण कार्य की जांच में हो रही देरी शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
इस पर जांच पैनल हरकत में आई और सोमवार दोपहर सड़कों की जांच की. मौके पर विशेष प्रमंडल के इइ मुकेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के इइ विद्यानंद सिंह, नप के इइ चंद्रकिशोर यादव, जेई धरनीधर सिंह, सुशील दुबे, संवेदक राजीव चौधरी, पवन सिंह, चतुरानंद पांडेय, गरदी यादव, उमा दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.