ओके::आवेदन नहीं स्वीकार करने पर डीसी से की शिकायत
साहिबगंज. राजमहल ट्रेडर्स के राम कुमार सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर बालू घाट का आवेदन स्वीकार नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि आवेदन नहीं स्वीकार होने के कारण बालू घाट की नीलामी में भाग नहीं ले सका. श्री सिंह ने बताया कि डीडी इलाहाबाद बैंक से खनन पदाधिकारी के […]
साहिबगंज. राजमहल ट्रेडर्स के राम कुमार सिंह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर बालू घाट का आवेदन स्वीकार नहीं करने की शिकायत की है. उन्होंने लिखा है कि आवेदन नहीं स्वीकार होने के कारण बालू घाट की नीलामी में भाग नहीं ले सका. श्री सिंह ने बताया कि डीडी इलाहाबाद बैंक से खनन पदाधिकारी के नाम से बना है. जो नौ अप्रैल का है. श्री संह ने बताया कि बरहेट के अंचल अधिकारी से संपर्क करने पर बताया गया कि मुखिया आपका आवेदन लेंगे. खान पदाधिकारी ने कहा कि मुखिया से बात कीजिए. मुखिया के नहीं रहने से संवेदक लौट गये.