दो पक्षों के बीच मारपीट, घायल
मिर्जाचौकी : थाना क्षेत्र के मिर्जा संताली गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक घायल हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित गोपाल महलदार की पत्नी वीणा देवी ने मिर्जाचौकी थाना में गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी. वीणा देवी ने बताया कि गांव के जर्नाधन […]
मिर्जाचौकी : थाना क्षेत्र के मिर्जा संताली गांव में आपसी विवाद को लेकर बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक घायल हो गया. इस मामले को लेकर पीड़ित गोपाल महलदार की पत्नी वीणा देवी ने मिर्जाचौकी थाना में गुरुवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी.
वीणा देवी ने बताया कि गांव के जर्नाधन महलदार की शादी उसके पति ने करायी है. शादी के बाद जनार्दन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता है. उसका बचाव करने गये गोपाल को शेख निसार, निरू मरांडी, पुलिस हेंब्रम, ज्योतिष हेंब्रम, हेमलाल हेंब्रम, मुन्नी हेंब्रम, पुलिस हेंब्रम आदि ने मिल कर पिटाई कर दी. इधर, इस मामले में मिर्जाचौकी पुलिस ने एक आरोपित शेख निसर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.