ओके::जिला विकलांग मोरचा की बैठक में जिला कमेटी के विस्तार पर चर्चा
फोटों नं 15 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक मे उपस्थित मोरचा के सदस्य नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में बुधवार को 11 बजे जिला विकलांग संघर्ष मोरचा की मासिक बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से रेलवे रियायती सर्टिफिकेट बनाने, विकलांगों का प्रमाण पत्र बनानेे, विकलांगों का पेंशन राशि बढ़ाने के […]
फोटों नं 15 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: बुधवार को बैठक मे उपस्थित मोरचा के सदस्य नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में बुधवार को 11 बजे जिला विकलांग संघर्ष मोरचा की मासिक बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से रेलवे रियायती सर्टिफिकेट बनाने, विकलांगों का प्रमाण पत्र बनानेे, विकलांगों का पेंशन राशि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने, उपकरण वितरण कराने सहित कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव कराने के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही निर्णय लिया गया कि 10 मई को अगली बैठक में पदाधिकारी का चुनाव कराया जायेगा. इस दौरान विनोद कुमार तांती, मनोज कुमार तांती, समीरूद्दीन अंसारी, मोताहिन अंसारी, केदार शर्मा, राजेश यादव, कुंदन कुमार, बी श्रीवास्तव, राम खिलावन साह, बादल कुमार आदि उपस्थित थे.