पुस्तक प्रेमियों को लुभा रहा पुस्तक मेला

फोटों नं 15 एसबीजी 35 हैं.कैप्सन: बुधवार को लगा पुस्तक मेला संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल में व्यापार सह पुस्तक मेले के तीसरे दिन बुधवार को पुस्तक प्रेमियों की भीड़ जुटी. पुरुष हेल्थ प्रोडक्ट, रोबिंग मशीन वहीं महिलाओं ने घर सजाने के सामान, साडि़यां, चूड़ी, बाला आदि की खरीदारी की. मेले का मुख्य आकर्षण एपेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

फोटों नं 15 एसबीजी 35 हैं.कैप्सन: बुधवार को लगा पुस्तक मेला संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल में व्यापार सह पुस्तक मेले के तीसरे दिन बुधवार को पुस्तक प्रेमियों की भीड़ जुटी. पुरुष हेल्थ प्रोडक्ट, रोबिंग मशीन वहीं महिलाओं ने घर सजाने के सामान, साडि़यां, चूड़ी, बाला आदि की खरीदारी की. मेले का मुख्य आकर्षण एपेक्स जूसर, बिना पानी का एयर कूलर, इलेक्ट्रिक तंदुर, मैजिक स्प्रे पेटिंग है. मेले में प्रतिदिन कूपन का लकी ड्रा भी निकाला जाता हैं. जिसमें प्रथम 11410 रोटी मेकर, द्वितीय 1221 एपेक्स का जूसर, तृतीय 12278 आटा मेकर दिया गया. वहीं प्रतिदिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को मटका सजाओ प्रतियोगिता हुई. गुरुवार को रंगोली बनाओ व मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता होगी.

Next Article

Exit mobile version