ओके ::::::: 10 दिन पहले बनी सड़क में पड़ी दरारें
फोटों नं 15 एसबीजी 32 हैं.कैप्सन: बुधवार को टूटा सडक प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर पर्षद की ओर से बनायी गई कालीकरण सड़क 10 दिन के अंदर ही दरार के साथ ही साथ धंस भी गई. जानकारी के अनुसार शहर के पटेल चौक से बादशाह चौक तक कालीकरण सड़क का निर्माण 12.70 लाख की लागत से की […]
फोटों नं 15 एसबीजी 32 हैं.कैप्सन: बुधवार को टूटा सडक प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर पर्षद की ओर से बनायी गई कालीकरण सड़क 10 दिन के अंदर ही दरार के साथ ही साथ धंस भी गई. जानकारी के अनुसार शहर के पटेल चौक से बादशाह चौक तक कालीकरण सड़क का निर्माण 12.70 लाख की लागत से की गयी थी. कुछ भाग में तो अभी भी काम चल रहा है. जानकारी के अनुसार सब्जी मंडल स्थित प्रिया होटल के सामने करीब 10-12 फीट तक सड़क धंस गई है और दरारें भी पड़ गई है. संबंध में नगर पर्षद के जेइ धरनी धर सिंह ने बताया कि पाइप बिछाने के बाद हुए गड्ढे के कारण सड़क धंसी है. इसकी मरम्मती संवेदक द्वारा की जायेगी.