ओके ::::::: डीआरडीए निदेशक ने की सड़क धंसने की जांच

इंपैक्टलगातार दूसरी बार प्रभात खबर में खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन फोटोंनं 16 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: गुरूवार को सडक का निरीक्षण करते डीआरडीए निदेशकप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के सब्जी मंडी में पटेल चौक से बादशाह चौक तक की कालीकरण सड़क के धंसने पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने जांच की. क्रम में श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:04 PM

इंपैक्टलगातार दूसरी बार प्रभात खबर में खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन फोटोंनं 16 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: गुरूवार को सडक का निरीक्षण करते डीआरडीए निदेशकप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के सब्जी मंडी में पटेल चौक से बादशाह चौक तक की कालीकरण सड़क के धंसने पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने जांच की. क्रम में श्री गिरि ने संवेदक को पुन: बेहतर ढंग से काम करने का निर्देश दिया. इस दौरान निदेशक ने बताया कि डीसी के निर्देश पर जांच की जा रही है. दरअसल कुछ दिनों पूर्व डोसियन कंपनी द्वारा पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाने का काम किया गया था. लेकिन पाइप बिछाने के बाद उसे पक्कीकरण नहीं किया गया. लिहाजा उसी पर सड़क निर्माण करने के बाद बारिश होने से गड्ढे बन गये और सड़क पूरी तरह धंस गयी. इस पर डोसियन कंपनी को नोटिस करने का निर्देश भी दिया गया है. मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी विद्यानंद सिंह उपस्थित थे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने गुरुवार के अंक में पड़ी दरार के शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इधर खबर छपने के बाद लगातार दूसरी बार डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने जांच की. उन्होंने कहा कि कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version