गरमी शुरू होते ही पहाडि़या गांवों में जलसंकट गहराया

बोरियो :बढ़ती गरमी के कारण बोरियो के विभिन्न आदिम जनजाति पहाडि़या गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है. प्रखंड के 17 पंचायतों में कुल 80 पहाडि़या गांव हैं. इनमें से लगभग 40 गांवों में पेयजल की घोर समस्या है. पेयजल व स्वच्छता विभाग का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 5:04 PM

बोरियो :बढ़ती गरमी के कारण बोरियो के विभिन्न आदिम जनजाति पहाडि़या गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इस कारण क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है. प्रखंड के 17 पंचायतों में कुल 80 पहाडि़या गांव हैं. इनमें से लगभग 40 गांवों में पेयजल की घोर समस्या है.

पेयजल व स्वच्छता विभाग का कहना है कि पहाड़ी पर स्थित होने की वजह से इन गांवों में अबतक चापानल नहीं लगाया जा सका है. ग्रामीणों के अनुसार दुर्गाटोला पंचायत के अधिकांश गांवों में एक भी चापानल नहीं है. वहीं बीरबलकांदर पंचायत के देवी पहाड़ी तथा बोरियो पंचायत के दनवार पहाड़, खैरवा पंचायत के चतरा धोगड़ा गांव में पेयजल की घोर समस्या है. चतर, धोगड़ा, दनवार सहित अन्य गांवों में ग्रामीण झरना का पानी पीने को विवश हैं. इन गांवों में एक भी कूप नहीं है. चतरा धोगड़ा के प्रधान सूरजा पहाडि़या ने बताया कि हमलोग एक किलोमीटर से पानी लाने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version