मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी दर्ज
साहिबगंज . शहर के जेएन राय रोड स्थित गोपाल पुल के पास गुरुवार की शाम बाइक सं जेएच 18 बी 6909 चोरी हो गई. इस मामले में बाइक मालिक रितेश कुमार ने नगर थाना मे आवेदन दिया है. उसने बताया कि वह अपनी हीरो होंडा ग्लैमर बाइक घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर […]
साहिबगंज . शहर के जेएन राय रोड स्थित गोपाल पुल के पास गुरुवार की शाम बाइक सं जेएच 18 बी 6909 चोरी हो गई. इस मामले में बाइक मालिक रितेश कुमार ने नगर थाना मे आवेदन दिया है. उसने बताया कि वह अपनी हीरो होंडा ग्लैमर बाइक घर के बाहर खड़ा कर घर के अंदर गया. वापस बाहर आने पर मोटर साइकिल गायब मिली. इधर, नगर थाना प्रभारी एसके मिश्रा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.