ओके…..बिजली चोरी में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
साहिबगंज. विद्युत बोर्ड के एसडीओ मुरली मनोहर प्रसाद ने बीते गुरुवार को फीडर नंबर तीन मे विशेष अभियान चलाकर चोरी से बिजली जला रहे तीन लोगों का कनेक्शन काट कर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में तालबन्ना के श्रवण कुमार चौरसिया, टीजी रोड के भगवान टेकरीवाल व संजीव […]
साहिबगंज. विद्युत बोर्ड के एसडीओ मुरली मनोहर प्रसाद ने बीते गुरुवार को फीडर नंबर तीन मे विशेष अभियान चलाकर चोरी से बिजली जला रहे तीन लोगों का कनेक्शन काट कर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी में तालबन्ना के श्रवण कुमार चौरसिया, टीजी रोड के भगवान टेकरीवाल व संजीव केशरी चोरी कर बिजली जल रहे थे. इन लोगों पर नगर थाना मे कांड संख्या 104/15 , धारा 135 भारतीय विद्युत एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं.