ओके::बीएड के छात्र-छात्रा शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना
फोटो नंबर 17 एसबीजी 7 हैकैप्सन: शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते प्रभारी प्राचार्या संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के सत्र 2014-15 के बीएड के लगभग 65 छात्र-छात्राएं पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए. प्र्रभारी प्राचार्या डॉ मृदुला सिन्हा ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया. इस मौके पर […]
फोटो नंबर 17 एसबीजी 7 हैकैप्सन: शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते प्रभारी प्राचार्या संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के सत्र 2014-15 के बीएड के लगभग 65 छात्र-छात्राएं पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए. प्र्रभारी प्राचार्या डॉ मृदुला सिन्हा ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया. इस मौके पर प्रभारी प्राचार्या डॉ मृदुला सिन्हा ने कहा कि इस भ्रमण से बीएड के छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. भ्रमण के दौरान छात्र-छात्रा बोधगया में भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थल, राजगीर, पुराना नालंदा विवि पावापुरी एवं पुराने विक्रमशिला विवि के भग्वाशेषों का अध्ययन करके एक विस्तृत रिपोर्ट विभाग को समर्पित करेंगे. मौके पर प्रो बीडी द्वारी के अलावा अन्य प्रोफेसर मौजूद थे. छात्रों के मार्गदर्शन के लिए संकायाध्यक्ष डॉ शंभूनाथ मिश्र, प्रो नलिन विलोचन, प्रो डेविड यादव, प्रो रवींद्र प्रसाद, प्रो रेखा चौधरी, प्रो सरिता मुर्मू आदि गये हैं.