गंगा सेवा समिति की तीन कमेटी गठित

संवाददाता, साहिबगंजगंगा सेवा समिति ने संगठन का विस्तार किया है. महाराजपुर सहित तीन नयी कमेटी का गठन हुआ. समिति का गठन महाराजपुर निवासी डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में की गयी. मीना बाजार घाट महाराजपुर कमेटी के पदाधिकारी में अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, उपाध्यक्ष भोला दास, मो अब्दुल रहीम, सचिव जयदेव यादव, उप सचिव उदय यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 6:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजगंगा सेवा समिति ने संगठन का विस्तार किया है. महाराजपुर सहित तीन नयी कमेटी का गठन हुआ. समिति का गठन महाराजपुर निवासी डॉ सीताराम सिंह की अध्यक्षता में की गयी. मीना बाजार घाट महाराजपुर कमेटी के पदाधिकारी में अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा, उपाध्यक्ष भोला दास, मो अब्दुल रहीम, सचिव जयदेव यादव, उप सचिव उदय यादव व सूरज यादव चुने गये. महाराजपुर कल्याणी घाट समिति के अध्यक्ष बिरजु महतो, उपाध्यक्ष नरेश महतो व बजरंगी महतो, सचिव हरजोत महतो, उप सचिव बंटी कुमार गुप्ता, रवि प्रकाश सिंह बनाये गये. इसके अलावा राउत बाबा थान घाट पुरानी साहिबगंज कमेटी का भी गठन किया गया. इसके अध्यक्ष मोती यादव, उपाध्यक्ष नीरज रजक, शंकर चौधरी चुने गये. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे, सचिव पंकज वर्मा, सुबोध राउत, शशि सुमन, डॉ रंजीत सिंह, राजीव ओझा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version