ओके :::: अमख धर्मशाला पंचायत समिति का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने किशन डालमियां

साहिबगंज . शहर के चौक बाजार स्थित अमख धर्मशाला में वर्ष 2015-16 के लिए कमेटी के गठन के लिए मतदान का कार्यक्रम एवं मतों की गिनती बीती रात 11 सदस्यों के चुने जाने की घोषणा चुनाव प्रभारी द्वारा की गयी. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 6:03 PM

साहिबगंज . शहर के चौक बाजार स्थित अमख धर्मशाला में वर्ष 2015-16 के लिए कमेटी के गठन के लिए मतदान का कार्यक्रम एवं मतों की गिनती बीती रात 11 सदस्यों के चुने जाने की घोषणा चुनाव प्रभारी द्वारा की गयी. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से 11 उम्मीदवारों ने अधिक मत लाकर जीत दर्ज की. सबसे अधिक मत लाने वाले ही व्यक्ति अध्यक्ष बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष किशन डालमियां, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश खुडानियां, सचिव सुशील भरतिया, कोषाध्यक्ष रवि भगत, उप सचिव मोनी सर्राफ, गोपाल खुड़ानियां, भवन आरक्षण विनय तमाखुवाला, सदस्य राजेश दिवान, कल्लू दिवान, सोनू अग्रवाल, जगदीश नारसरिया बनाये गये.

Next Article

Exit mobile version