ओके ::::::: दो दिन के अंदर वनाधिकार पट्टा री-सर्वे करने के निर्देश

फोटो नंबर 18 एसबीजी17 व 18 हैकैप्सन: शनिवार को बैठक को संबोधित करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारीउपस्थित सीओसंवाददाता, साहिबगंज दो दिनों के अंदर 115 वनाधिकार पट्टा री-सर्वे कर दें. ये बातें डीडीसी मुकुंद दास ने शनिवार को विकास भवन सभागार में आहूत बैठक में कही. उन्होंने कहा कि यह निर्देश मुख्य सचिव राजीव गौवा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:03 PM

फोटो नंबर 18 एसबीजी17 व 18 हैकैप्सन: शनिवार को बैठक को संबोधित करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारीउपस्थित सीओसंवाददाता, साहिबगंज दो दिनों के अंदर 115 वनाधिकार पट्टा री-सर्वे कर दें. ये बातें डीडीसी मुकुंद दास ने शनिवार को विकास भवन सभागार में आहूत बैठक में कही. उन्होंने कहा कि यह निर्देश मुख्य सचिव राजीव गौवा ने वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से कही है. श्री दास ने कहा कि कुल 155 नये व पुराने मामले हैं. दोनों मामले को सोमवार तक शॉट आउट कर लें. जबकि 30 अप्रैल तक 500 नये वनाधिकार पट्टा देने का लक्ष्य रखा गया है. अवसर पर एसडीएफओ चंद्रमौली सिन्हा, सदर एसडीओ जीतेंद्र देव, राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज सहित सभी प्रखंड के सीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version