ओके :::::: पहाडि़या कल्याण विभाग के अनुसेवक का इलाज के दौरान निधन

समाहरणालय कार्यालय परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजनफोटो नंबर 18 एसबीजी 30 हैकैप्सन : समाहरणालय में शोक सभा करते पदाधिकारी व कर्मचारीप्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में शनिवार को पहाडि़या कल्याण कार्यालय में पदस्थापित अनुसेवक दीनबंधु साहा के निधन पर प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शोकसभा का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:03 PM

समाहरणालय कार्यालय परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजनफोटो नंबर 18 एसबीजी 30 हैकैप्सन : समाहरणालय में शोक सभा करते पदाधिकारी व कर्मचारीप्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में शनिवार को पहाडि़या कल्याण कार्यालय में पदस्थापित अनुसेवक दीनबंधु साहा के निधन पर प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शोकसभा का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया. इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. इस दौरान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के भरत यादव ने बताया कि अनुसेवक श्री साहा शुक्रवार को स्वस्थ थे. लेकिन शाम में अचानक उनके पेट में दर्द हुआ और उन्हें मालदा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. अनुसेवक श्री साहा पड़ोसी जिला पाकुड़ के रहने वाले थे. मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, कल्याण पदाधिकारी ललिता मिंज, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भरत यादव, जयकिशोर झा, राजनारायण यादव, अमर यादव, दिलीप कुमार, श्रीकांत कुमार, श्याम प्रसाद, एलिजाबेथ मुर्मू, राजेंद्र राम, फागू सिंह, विश्वनाथ ओझा, विमल किस्कू, तरुण सिंह, कुंदन सिंह, जिच्छू मंडल, चंद्रमोहन प्रसाद, रवि मिश्र, जयकिशोर झा, राजनारायण यादव, सुभाष टुडू व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version