ओके::व्यापार सह पुस्तक मेला में उमड़ी हजारों की भीड़
संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल पोखरिया में व्यापार सह पुस्तक मेला के छठे दिन शनिवार को हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में फैंसी इयर रिंग, बांस की कलाकृति, आचार, पुस्तक की बिक्री जोरों पर रही. मेले में रविवार को पेंटिंग व ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेले को सफल बनाने में […]
संवाददाता, साहिबगंजशहर के टाउन हॉल पोखरिया में व्यापार सह पुस्तक मेला के छठे दिन शनिवार को हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेला में फैंसी इयर रिंग, बांस की कलाकृति, आचार, पुस्तक की बिक्री जोरों पर रही. मेले में रविवार को पेंटिंग व ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मेले को सफल बनाने में सुशील उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद, अरमान सहित कई सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा. ———————————————-फोटों नं 18 एसबीजी 32 हैं.कैप्सन: शनिवार को मेले में उमड़ी भीड़