अवैध खनन मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी

साहिबगंज . कोटालपोखर थाना क्षेत्र के ढाटापाड़ा क्षेत्र में अवैध खनन मामले को लेकर कोटालपोखर पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें ढाटापाड़ा के खदान मालिक पाकुड़ निवासी कुलदीप सिंह, पत्थर खननकर्ता पाकुड़ के देवतल्ला निवासी हजरत अली व दो पोकलेन ऑपरेटर कोटालपोखर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 5:03 PM

साहिबगंज . कोटालपोखर थाना क्षेत्र के ढाटापाड़ा क्षेत्र में अवैध खनन मामले को लेकर कोटालपोखर पुलिस ने जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

इसमें ढाटापाड़ा के खदान मालिक पाकुड़ निवासी कुलदीप सिंह, पत्थर खननकर्ता पाकुड़ के देवतल्ला निवासी हजरत अली व दो पोकलेन ऑपरेटर कोटालपोखर थाना क्षेत्र के पथरिया निवासी लाल चंद साहा मयूरकोला निवासी वासुदेव साहा हैं. खनन पदाधिकारी ने कहा है कि 2002 में लीज समाप्त होने के बाद भी अभी तक खनन का कार्य अवैध तरीके से चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version