होम गार्ड एसोसिएशन की बैठक आयोजित
एक मत होकर सबों ने लिया निर्णय एक सप्ताह के अंदर ठप करेंगे जिले की विधि व्यवस्था नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्थानीय रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में रविवार को ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की साहिबगंज शाखा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष अभिक्राम सिंह के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में हुई. इस […]
एक मत होकर सबों ने लिया निर्णय एक सप्ताह के अंदर ठप करेंगे जिले की विधि व्यवस्था नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजस्थानीय रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में रविवार को ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की साहिबगंज शाखा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष अभिक्राम सिंह के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान रांची जिला प्रशासन द्वारा राज्य गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय रांची के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे 29 जवानों की गिरफ्तारी करने का विरोध किया है. साथ ही साहिबगंज गृह रक्षक संघ के प्रतिनिधि एक सप्ताह के अंदर जिले की विधि व्यवस्था को ठप कर दिया जायेगा. जिला सचिव चंद्र देव यादव ने कहा कि अपने हक के इस आंदोलन में सभी गृह रक्षकों को हर संभव मदद करते हैं. इस अवसर पर जिला संयोजक मो महबूब आलम, जिला सचिव चंद्रदेव यादव, लखन घोष, सुमन कुमार हेंब्रम, अनिल हेंब्रम, तरुण राय, ठेना मुर्मू, पप्पू घोष, आकाश कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव, मो सैफुद्दीन, कृपानंद यादव, करुण कुमार मंडल आदि थे…….फोटो नं 19 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: रविवार को बैठक कर रणनीति बनाते एसोसिएशन के सदस्यगण