ओके ::: टमटम दुर्घटना में दो महिला सहित चार घायल, टमटम क्षतिग्रस्त
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के साहिबगंज मदनशाही के बीच सतपुलवा के पास एनएच 80 पर रविवार को दोपहर एक बजे मदनशाही से साहिबगंज आ रही टमटम संतुलन खो जाने के कारण रेलवे लाइन साइड 8 फीट गड्डे में पलट गया. इस घटना में टमटम पर सवार मदनशाही निवासी मो हुरवा अंसारी की 60 […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के साहिबगंज मदनशाही के बीच सतपुलवा के पास एनएच 80 पर रविवार को दोपहर एक बजे मदनशाही से साहिबगंज आ रही टमटम संतुलन खो जाने के कारण रेलवे लाइन साइड 8 फीट गड्डे में पलट गया. इस घटना में टमटम पर सवार मदनशाही निवासी मो हुरवा अंसारी की 60 वर्षीय पत्नी सफीना, सकरूगढ़ निवासी स्व अनवर अंसारी की 45 वर्षीय पत्नी शहजादी मोसोमात, सकरूगढ़ निवासी फिरोज आलम उम्र 22 वर्ष व टमटम चालक घायल हो गया. दुर्घटना में दोनों घायल महिला को गंभीर चोट आया है. दोनों महिला का इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल शहजादी ने घटना के संबंध में बताया कि मैं और मेरी भौजाई मदनशाही से टमटम पर बांस लेकर साहिबगंज आ रही थी इसी क्रम में सतपुलवा के समीप टमटम संतुलन खो दिया और गड्ढे में गिर गया. घटना में उनके अलावा फिरोज अंसारी व टमटम चालक को भी चोटें आयी हैं. वहीं टमटम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, घोड़ा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है.————————————-फोटो नं 19 एसबीजी 14,15 हैं.कैप्सन: घायल महिला, घायल महिला.