ओके…मिर्जाचौकी में पांच कुंडीय महारूद्र यज्ञ 22 से

-यज्ञ से विश्व व समाज कल्याण के लिये वातावरण शुद्धि होती है एवं मनुष्य का कल्याण होता हैं. प्रतिनिधि , मंडरो मिर्जाचौकी साहिबगंज एनएच 80 स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 पांच कुंडीय महारूद्र यज्ञ 22 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा. यज्ञ संचालक रामभूषा जी महाराज ने बताया कि यज्ञ को लेकर 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 6:03 PM

-यज्ञ से विश्व व समाज कल्याण के लिये वातावरण शुद्धि होती है एवं मनुष्य का कल्याण होता हैं. प्रतिनिधि , मंडरो मिर्जाचौकी साहिबगंज एनएच 80 स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्री श्री 1008 पांच कुंडीय महारूद्र यज्ञ 22 अप्रैल से प्रारंभ हो जायेगा. यज्ञ संचालक रामभूषा जी महाराज ने बताया कि यज्ञ को लेकर 22 अप्रैल को 1100 कलश के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में बैंड बाजा के साथ सलेमपुर गंगा घाट से जल भरा जायेगा. वहीं यज्ञ मंे नौ दिनों तक अंखड कीर्तन आयोजित होगा. साथ ही रामचरित मानस का कथावाचक किया जायेगा. वहीं संध्या के समय मे प्रत्येक दिन रासलीला आयोजित किया जायेगा………..फोटो नं 19 एसबीजी 16,17 हैं.कैप्सन: रविवार को बना यज्ञ मंडप, उडि़या बाबा

Next Article

Exit mobile version