सोलर पंप से होगी खेती, बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

किसान समृद्धि योजना से लाभान्वित होंगे जिले के 400 किसान

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 8:25 PM
an image

साहिबगंज. किसान समृद्धि योजना से जिले के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने योजना चलायी है. इस योजना के माध्यम से किसानों को बिजली आधारित पंप से निजात मिलेगी. एक निश्चित समय पर खेतों में पटवन हो सकेगा. इससे किसान आर्थिक रूप से सबल होंगे. जानकारी के अनुसार जिला ने प्रथम चरण में 400 किसानों को सोलर युक्त पंप देने की योजना बनायी है, जिसमें राज्य सरकार 90% का अनुदान देगी और 10% सोलर मूल्य का भुगतान करना पड़ेगा. इसी क्रम में कृषि विभाग ने 181 किसानों के लिए आवेदन स्वीकृत किया है, जिसे फर्स्ट पेज में सोलर युक्त पंप सेट दिया जा सकेगा. इसके लिए किसानों द्वारा 18175 रुपये विभाग को जमा करना पड़ रहा है. उसके बाद दूसरे चरण में किसानों को लाभ दिया जायेगा, यानी 400 में से शेष बचे किसान को लाभान्वित किया जाएगा. सतही जल से सोलर पंप जल का उठाव करेगी. कृषि विभाग की आत्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलर पंप सेट से किसानों को खेती करने के लिए सरकार द्वारा किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट अनुदान पर किया जाना है. यह सोलर पंप सेट किसानों को सतही जल से काम करेगा. इसमें सोलर पंप सेट अत्याधुनिक तरीके से काम करेगी, जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी और समय पर खेती हो सकेगा. सोलर पंप 2 एचपी बीसी पावर का है. यह सोलर पंप धूप में एक बार चार्ज होने से एक एकड़ खेत को पानी पहुंच पाएगा. इसके लिए किस को कृषि विभाग को अनुदान के रूप में 18175 जमा करना पड़ेगा. क्या कहते हैं अधिकारी किसान समृद्धि योजना से किसानों को सोलर युक्त पंप दिया जा रहा है. इससे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान होगी. प्रमोद एक्का जिला कृषि पदाधिकारी साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version