ओके::बोरियो पुलिस ने करायी प्रेमी युगल की शादी
प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना परिसर में सोमवार को पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से प्रेमी युगल का विवाह कराया गया. बीते दिन बोरियो थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने बोरियो थाना में आवेदन देकर नमस्ते रोड निवासी रामचंद्रर प्रसाद के पुत्र गणेश साह पर बीते चार साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने […]
प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना परिसर में सोमवार को पुलिस हेल्पलाइन के माध्यम से प्रेमी युगल का विवाह कराया गया. बीते दिन बोरियो थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की ने बोरियो थाना में आवेदन देकर नमस्ते रोड निवासी रामचंद्रर प्रसाद के पुत्र गणेश साह पर बीते चार साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. बोरियो थाना परिसर में हेल्प लाइन द्वारा दोनों का विवाह कराया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, अयोध्या शर्मा, तारा भगत, मैनुल हक, मीना बास्की, फूल कुमारी एवं लड़की की माता सहित हेल्पलाइन के सदस्य उपस्थित थे. ———————————————फोटो नंबर 20 एसबीजी 8 हैकैप्सन: सोमवार को शादी रचाते प्रेमी युगल