ओके…सड़क का किया शिलान्यास
प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के चांद शहर पंचायत के मुखिया ओरी बीवी ने सोमवार को पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चांद शहर गांव में ईमानदात के घर से आरीओ सड़क तक पीसीसी सड़क योजना का पांच लाख रुपये की लागत से कार्य प्रारंभ किया गया हैं. इस […]
प्रतिनिधि, उधवाप्रखंड क्षेत्र के चांद शहर पंचायत के मुखिया ओरी बीवी ने सोमवार को पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चांद शहर गांव में ईमानदात के घर से आरीओ सड़क तक पीसीसी सड़क योजना का पांच लाख रुपये की लागत से कार्य प्रारंभ किया गया हैं. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मो केशरूल व सचिव अब्दुल यहीम शेख, कनीय अभियंता अशर्फी साहू, पंचायत सेवक भगेश्वर प्रमाणिक, मो असारूल, मुख्तार नवाद, असरूल शेख आदि थे. …………..फोटो नं 20 एसबीजी 9 हैं.कैप्सन: सोमवार को शिलान्यास करते मुखिया