डीडीसी प्रेमकांत झा ने लिया प्रभार
संवाददाता, साहिबगंजजिले के 34 वें डीडीसी के रूप में सोमवार को प्रेमकांत झा ने निवर्तमान डीडीसी मुकुंद दास से प्रभार लिया. पदभार लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिले का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. वहीं देर शाम कर्मचारी व […]
संवाददाता, साहिबगंजजिले के 34 वें डीडीसी के रूप में सोमवार को प्रेमकांत झा ने निवर्तमान डीडीसी मुकुंद दास से प्रभार लिया. पदभार लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिले का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. वहीं देर शाम कर्मचारी व पदाधिकारी संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि प्रेमकांत झा इससे पहले साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड में बीडीओ व पाकुड़ जिले में एसडीओ के पद पर काम कर चुके हैं. ……………फोटो नं 20 एसबीजी 6 हैं.कैप्सन: सोमवार को प्रभार लेते डीडीसी