ओके::फ्लैग-जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा
–कवरेज नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई – बीटीएफ की बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को भाग लेने का निर्देश-बैठक में मिशन इंद्रधनुष की भी चर्चा हुईफोटो नंबर 20 एसबीजी 20,21 हैकैप्सन: सोमवार को बैठक करते डीसी व सीएसउपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंजपल्स पोलियो अभियान में बूथ कवरेज करना अनिवार्य है. यह बातें डीसी […]
–कवरेज नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई – बीटीएफ की बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को भाग लेने का निर्देश-बैठक में मिशन इंद्रधनुष की भी चर्चा हुईफोटो नंबर 20 एसबीजी 20,21 हैकैप्सन: सोमवार को बैठक करते डीसी व सीएसउपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंजपल्स पोलियो अभियान में बूथ कवरेज करना अनिवार्य है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर होने वाली बीटीएफ की बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को उपस्थित होना अनिवार्य है. यदि कोई भी मॉनीटर व वैक्सीनेटर प्रशिक्षण में भाग नहीं लेती हैं या कवरेज नहीं हो पाता है तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में बूथ कवरेज पर ज्यादा फोकस करने का निर्देश दिया. सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि बैठक में मिशन इंद्रधनुष की भी चर्चा की गयी. साथ ही ड्यू लिस्ट को पूर्ण करने व जमा करने का निर्देश दिया गया. 26 से 28 अप्रैल तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से रैली निकालने व प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर सीएस डॉ बी मरांडी, समाज कल्याण पदाधिकारी, एसीएमओ डॉ सिद्धीनाथ, डॉ पीपी पांडे सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.