चोर बता युवक की पिटाई

राजमहल : शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के सामने एनएच 80 पथ पर शनिवार को एक बकरी चोर को पकड़ कर लोगों ने पोल में बांध दिया. यहां से आने जाने वाले राहगीरों ने कथित चोर की जम कर पिटाई की. ..और युवक कहता रहा मैं चोर नहीं हूं,यह खस्सी मेरा है. इसके बावजूद लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 3:33 AM

राजमहल : शहर के अनुमंडलीय अस्पताल के सामने एनएच 80 पथ पर शनिवार को एक बकरी चोर को पकड़ कर लोगों ने पोल में बांध दिया. यहां से आने जाने वाले राहगीरों ने कथित चोर की जम कर पिटाई की.

..और युवक कहता रहा मैं चोर नहीं हूं,यह खस्सी मेरा है. इसके बावजूद लोगों ने उसकी एक भी नहीं सुनी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन के निर्देश पर एएसआइ आशुतोष कुमार घटना पर स्थल में पहुंचे तथा युवक को मुक्त कराया. मारपीट से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल में कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

क्या है मामला

शनिवार को दिन के 12 बजे थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाबूटोला के 25 वर्षीय युवक मो यासीन शेख एक खस्सी बेचने के लिए राजमहल बाजार आया था. लोगों ने उसे खस्सी चोर कह कर पिटाई कर दी. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे पोल में बांध दिया.

आने जाने वाले राहगीर तमाशा बीन बने रहे.

आधे घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा युवक को हिरासत में लिया. युवक ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में मजदूरी करता है. मुंबई जाने के लिए अपनी नानी का खस्सी बाजार में बेचने आया था.

Next Article

Exit mobile version