रेल से कटा चीफ लोको इंस्पेक्टर का पैर
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-तीनपहाड़ स्टेशन के बीच कल्याणचक स्टेशन पर सोमवार को सुबह 10 बजे मालगाड़ी के इंजन से उतरने के क्रम में साहिबगंज टमटम स्टैंड के रहने वाले चीफ लोको इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव का फुट प्लेट से पैर फिसल गया और वो गिर पड़े. क्रम में उनका दाहिना पैर ट्रैक पर […]
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज-तीनपहाड़ स्टेशन के बीच कल्याणचक स्टेशन पर सोमवार को सुबह 10 बजे मालगाड़ी के इंजन से उतरने के क्रम में साहिबगंज टमटम स्टैंड के रहने वाले चीफ लोको इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव का फुट प्लेट से पैर फिसल गया और वो गिर पड़े.
क्रम में उनका दाहिना पैर ट्रैक पर आ गया जिससे उनका पैर कट गया. सूचना मिलने पर उन्हें आनन-फानन में रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन से घायल अमरनाथ यादव को साहिबगंज स्टेशन लाया गया.
जहां पूर्व से इंतजार में खड़े परिजन व रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिये सूर्या नर्सिग होम में भरती कराया. जानकारी के अनुसार घायल चीफ लोको इंस्पेक्टर श्री यादव ड्राइवर की कार्य कुशलता की जांच करने को लेकर कल्याणचक गये थे.