profilePicture

ओके… डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण आज

प्रतिनिधि, साहिबगंजऑल इंडिया एससी, एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन शाखा साहिबगंज परिसर में बुधवार को 11 बजे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण डीआरएम राजेश अरगल द्वारा किया जायेगा. सचिव बालदेव उरांव ने बताया कि मुख्य अतिथि जोनल सचिव एससी/एसटी समीर कुमार दास, अतिविशिष्ट अतिथि एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी प्रेमकांंत झा, जैप समादेष्टा हरिनारायण राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजऑल इंडिया एससी, एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन शाखा साहिबगंज परिसर में बुधवार को 11 बजे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण डीआरएम राजेश अरगल द्वारा किया जायेगा. सचिव बालदेव उरांव ने बताया कि मुख्य अतिथि जोनल सचिव एससी/एसटी समीर कुमार दास, अतिविशिष्ट अतिथि एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी प्रेमकांंत झा, जैप समादेष्टा हरिनारायण राम मोहली, विशिष्ट अतिथि उप मुख्य अभियंता पूर्व रेलवे मालदा विनोद कुमार पासवान, मंडप सचिव एससी/एसटी पूर्व रेलवे मालदा अशोक सरकार, जिला अभियंता पाकुड़ हीरालाल रजक होंगे. देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रेमशंकर पासवान, सचिव बालदेव उरांव, कोषाध्यक्ष राजकुमार राम जुटे हैं. ……………………………………फोटो नंबर 21 एसबीजी 30 हैकैप्सन: मंगलवार को स्थापित प्रतिमा.

Next Article

Exit mobile version