बस के लिए घंटों इंतजार
साहिबगंज में नहीं है बस स्टैंड जान जोखिम में डाल कर यात्र करने को मजबूर है जिले की जनता भेड़ बकरी की तरह 30 सीटर बस में सवार होते हैं 50 से 70 यात्री, बस के छत पर भी सफर करने को मजबूर हैं लोग जिले में बस की कमी, एक भी सरकारी बस नहीं […]
साहिबगंज में नहीं है बस स्टैंड
जान जोखिम में डाल कर यात्र करने को मजबूर है जिले की जनता
भेड़ बकरी की तरह 30 सीटर बस में सवार होते हैं 50 से 70 यात्री, बस के छत पर भी सफर करने को मजबूर हैं लोग
जिले में बस की कमी, एक भी सरकारी बस नहीं
साहिबगंज : साहिबगंज में आज तक एक बस स्टेंड नहीं बन पाया. ना ही कभी इसके लिए पहल की गयी. जबकि जिले की 70 फीसदी आबादी सड़क मार्ग पर ही निर्भर करती है. जो प्राइवेट बस, ट्रक्टर, टैंपू व मैजिक का सहारा लेते हैं. बता दें कि यहां सरकारी बस कभी दिया ही नहीं गया.
यहां से मंडरो, तालझारी, बरहरवा, राजमहल प्रखंड के कुछ भाग रेल मार्ग से जुड़ा है लेकिन पतना, बोरियो, बरहेट, उधवा प्रखंड के लोग आज भी बस व टैंपू से यात्र कर रेलवे स्टेंड व राज्य के दूसरे शहर जाते हैं. जिले में प्राइवेट बस व अन्य चार पहिया सवारी गाड़ी की संख्या कम रहने के कारण यात्रियों को तीन से चार घंटा इंतजार करना पड़ता है. दूसरी ओर कम यात्री वाहन रहने के कारण बसों में लोगों को ठूंस ठूंस कर भर दिया जाता है, जो खतरे से खाली नहीं होता.
बस पड़ाव में सुविधा नहीं, यात्री रहते हैं परेशान
सिद्धो कान्हू स्टेडियम के सामने स्थित बस पड़ाव का निर्माण तो चार वर्ष पूर्व कर दिया गया. लेकिन बस पड़ाव में यात्रियों को किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है. बस पड़ाव पक्का का बना है, लेकिन यात्रियों को बैठने के लिये सीट, शौचालय, पेयजल की सुविधा का घोर अभाव है. साथ ही बस पड़ाव परिसर में जंगल झाड़ी उग गया है.
साहिबगंज के परमिट पर पीरपैंती से रांची के लिये चलती है बसें
सुन कर आश्चर्य होगा कि साहिबगंज से रांची, दुमका व अन्य जिलो सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है.मजबूर होकर जिले के यात्रियों को रांची, दुमका, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जाने के लिये बिहार राज्य के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड जाकर बस पकड़ना पड़ता है. जबकि पीरपैंती से कई ऐसे बस रांची के लिये संचालित है जिसका परमीट साहिबगंज से रांची का है. फिर भी बस संचालक अपनी लाभ के कारण साहिबगंज की वजह बस पीरपैंती से चलाते हैं.
दो तीन थानों के सामने से गुजरती है ओवर लोडेड बस
जिले में बस के छत पर यात्रियों को बैठा कर यात्र करवाने की घटना कोई नयी नहीं है, साहिबगंज शहर से गोड्डा जाने वाली ओवर लोड बस व चारपहिया वाहन नगर थाना, मुफस्सिल थाना व मिर्जाचौकी थाना के सामने से प्रतिदिन गुजरती है.
वहीं साहिबगंज शहर से बरहेट जाने वाली ओवर लोड बस व अन्य वाहन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिरवाबाड़ी ओपी थाना, बोरियो थाना होते हुए बरहेट जाती है इसके बावजूद संबंधित थानों की पुलिस द्वारा बस व अन्य वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. यही कारण है कि बस संचालक व कर्मचारी का मनोबल बढ़ा है और यात्रियों को परेशानी ङोलनी पड़ती है.