साहिबगंज: साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को 02 बीएन एनडीआरएफ कोलकाता की टीम के सहायक कमाडेंट योगेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर लक्ष्मण दइया, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मंडल व अन्य जवानों द्वारा पुलिस पदाधिकारी व जवानों को बाढ़, भूकंप, आग व रासायनिक दुर्घटना जैसी स्थिति में बचाव की जानकारी दी.
वहीं जवानों ने लोगों को जंगल में सांप काटने, आग लगने से बचाव, आतंकवादी या उग्रवादी हमले तथा भूकंप से बचाव की जानकारी के साथ ट्रिक सिखाये. बाढ़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ आने की स्थिति में अगर आपके पास नाव की व्यवस्था नहीं है तो टिन राफ्ट, ट्यूब राफ्ट, पानी की बोतल राफ्ट का उपयोग करने के बारे में भी बताया. वहीं डूबने वाले व्यक्ति की सहायता, जीवन रक्षक उपाय, वेडिंग मैथड, ड्राई रेस्क, रीच मैथड, थ्रो मैथड, वेट रेस्क्यू संबंधी जानकारी एवं रसायन दुर्घटना होने पर क्या करें इसके बारे में भी विस्तार से डेमो दिया गया. कौन-कौन थे उपस्थित साहिबगंज-आपदा राहत संबंधी डेमो कार्यक्रम में मेजर रफायल मिंज, एनडीआरएफ कोलकाता के सहायक कमाडेंट योगेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर लक्ष्मण दईया, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मंडल सहित कई पुलिस जवान उपस्थित थे.