फ्लैग-साहिबगंज में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ आज से

साहिबगंज: शोभनपुर मठिया में श्री राम महायज्ञ समिति द्वारा गुरुवार से नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ, पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, कथा व रासलीला का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर यज्ञ समिति ने तैयारी पूर्ण कर ली है. आयोजक भरत दास महाराज ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे हाथी, घोड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 6:05 PM

साहिबगंज: शोभनपुर मठिया में श्री राम महायज्ञ समिति द्वारा गुरुवार से नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ, पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, कथा व रासलीला का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर यज्ञ समिति ने तैयारी पूर्ण कर ली है.

आयोजक भरत दास महाराज ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे हाथी, घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ 2551 महिलाओं व कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. संध्या समय कथा व वृंदावन से आये मंडली द्वारा रासलीला प्रस्तुत किया जायेगा. यज्ञ में शामिल होने के लिए मुंबई से श्री श्री 1008 माधवाचार्य जी महाराज, अयोध्या से महंत व्रजमोहन दास महाराज, बनारस से महंत योगी राज, कथा वाचक राघव दास सहित बनारस, अयोध्या, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मथुरा, मध्य प्रदेश, काशी, बिहार के कई संत का आगमन हो चुका है. यज्ञ को लेकर समिति द्वारा भव्य राम मंदिर का पंडाल, 30 फूट के बजरंगबली की प्रतिमा, 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा, विशाल राक्षस का निर्माण कराया गया है. यज्ञ स्थल पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. यज्ञ को लेकर पूरे शहर में 50 तोरण द्वार भी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version