गरीब बच्चों को अनसुना ना करे निजी विद्यालय
एसडीओ व डीएसइ ने किया कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण, कहा साहिबगंज : सदर एसडीओ जितेंद्र देव, डीएसई सुरेंद्र पांडे, एडीपीओ देवेश कुमार, बीइइओ जलेश्वर साह ने बुधवार को संत जेवियर्स, प्रोविडेंस, संत जोसेफ स्कूल सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे री-एडमिशन […]
एसडीओ व डीएसइ ने किया कई प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण, कहा
साहिबगंज : सदर एसडीओ जितेंद्र देव, डीएसई सुरेंद्र पांडे, एडीपीओ देवेश कुमार, बीइइओ जलेश्वर साह ने बुधवार को संत जेवियर्स, प्रोविडेंस, संत जोसेफ स्कूल सहित कई स्कूलों का निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से प्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे री-एडमिशन में फी व अन्य मामलों में अन्य मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत जांच की गई. सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने कहा कि पूरे जिले में 118 एवं शहर में 20 प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं. जिसकी जांच करनी है.
मुख्य स्कूलों की जांच की जा रही है. जबकि सभी प्राइवेट स्कूलों को पत्र के माध्यम से सूचना दी जा रही है. तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा का अधिकार व बीपीएल परिवार की अनसुनी करते हैं तो उनपर कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जायेगी. पदाधिकारी के निरीक्षण से बिना रजिस्ट्रेशन व कागजात वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप व्याप्त है.