ओके……. श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ प्रारंभ, श्रद्धुालुओं ने की यज्ञस्थल की परिक्रमा

– दर्जनों गांव के आचार्य व ब्राह्मणों ने लिया हिस्सा.- बनारस से पहुंचे आचार्य ने हवन कुंड में प्रज्वलित की अग्नि.संवाददाता, साहिबगंजश्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर पंथेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ पंडाल में बनारस से आये आचार्य उदय शंकर ओझा एवं रामभूषण जी महाराज द्वारा अग्निकुंड में अग्नि प्रवाहित करते हुए हवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:04 PM

– दर्जनों गांव के आचार्य व ब्राह्मणों ने लिया हिस्सा.- बनारस से पहुंचे आचार्य ने हवन कुंड में प्रज्वलित की अग्नि.संवाददाता, साहिबगंजश्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर पंथेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ पंडाल में बनारस से आये आचार्य उदय शंकर ओझा एवं रामभूषण जी महाराज द्वारा अग्निकुंड में अग्नि प्रवाहित करते हुए हवन कार्य प्रारंभ किया. हवन कार्य में क्षेत्र के दर्जनों आचार्य एवं ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया. श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. वहीं यज्ञ मंे यज्ञ समिति द्वारा भगवान राम, सीता, बजरंगबली सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी है. जहां लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. यज्ञ को सफल बनाने हेतु विनोद यादव, जगनारायण महतो, मनोज महतो, छोटे ओझा, पिका शर्मा, सत्यानंद गोस्वामी, बबलू मिश्रा जुटे हैं…………………………………फोटों नं 23 एसबीजी 28,29 हैं.कैप्सन: गुरुवार को परिक्रमा करते श्रद्धालु व उमड़ी भीड़.

Next Article

Exit mobile version