शिक्षा रथ ने किया लोगों को जागरूक

प्रतिनिधि, मंडरो विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी शिक्षा रथ को बीआरसी भवन मिर्जाचौकी से रवाना किया गया. रथ के माध्यम से उर्दू तेतरिया, नया टोला, श्रीराम चौकी, अंबाडीहा, भवानी चौकी, उत्तरी करमटोला, तेलियागढ़ी, सोलबंधा के लोगों को ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने को लेकर जागरूक किया गया………………….फोटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:04 PM

प्रतिनिधि, मंडरो विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी शिक्षा रथ को बीआरसी भवन मिर्जाचौकी से रवाना किया गया. रथ के माध्यम से उर्दू तेतरिया, नया टोला, श्रीराम चौकी, अंबाडीहा, भवानी चौकी, उत्तरी करमटोला, तेलियागढ़ी, सोलबंधा के लोगों को ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने को लेकर जागरूक किया गया………………….फोटों नं 23 एसबीजी 27 हैं.कैप्सन: गुरूवार को भ्रमण करते रथ

Next Article

Exit mobile version