स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही थे वीर कुंवर

संवाददाता, साहिबगंजबाबू वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही थे. यह बातें गुरुवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. मौका था रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का. श्री सिंह ने कहा जहां देश गुलामी के जंजीरों में जकड़ी थी. जिसे आजादी के लिए देश में वीरों द्वारा संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 7:04 PM

संवाददाता, साहिबगंजबाबू वीर कुंवर सिंह स्वतंत्रता संग्राम के सच्चे सिपाही थे. यह बातें गुरुवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. मौका था रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह का. श्री सिंह ने कहा जहां देश गुलामी के जंजीरों में जकड़ी थी. जिसे आजादी के लिए देश में वीरों द्वारा संघर्ष किया जा रहा था. उसी क्रम में बिहार के वीर सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंगरेजों के छक्के छुड़ाकर बुढ़ापा की परिभाषा ही बदल दी. इसके पूर्व समारोह में बाबू वीर कुंवर सिंह की तैलीय तसवीर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर विधायक अनंत ओझा, स्थायी लेाक अदालत के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, सदर एसडीओ जितेंद्र देव, बीडीओ मिथिलेश सिंह, राजेश्वर सिंह, संतोष सिंह, अवध बिहारी सिंह, प्रो रंजित सिंह, अनिल सिंह, ललित स्वदेशी, मुनीजी पांडे, दशरथ सिंह, सुभाष सिंह, गौतम सिंह, ललन सिंह, रवि सिंह आदि थे………….फफोटो नं023एसबीजी 32,33 हैकैप्सन- 1. गुरूवार को कार्यक्रम को संबोधित करते डीसी व अन्य पदाधिकारीउपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version