शट डाउन वापस लेने से प्राइवेट मिस्त्रीकी करंट से मौत

उसी दरम्यान एक दूसरे मिस्त्री द्वारा लिया गया शट डाउन वापस करने से हुआ हादसाविभाग झाड़ रहा पल्लासीओ ने जांच के लिए भेजा कर्मी कोफोटो नं 24 एसबीजी 27,28 हैं.कैप्सन:शुक्रवार को मृतक मिस्त्री के समक्ष रोते बिलखते परिजन उमडी भीड प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के मोती पहाड़ी सायपन टोला में शुक्रवार को 11 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 7:04 PM

उसी दरम्यान एक दूसरे मिस्त्री द्वारा लिया गया शट डाउन वापस करने से हुआ हादसाविभाग झाड़ रहा पल्लासीओ ने जांच के लिए भेजा कर्मी कोफोटो नं 24 एसबीजी 27,28 हैं.कैप्सन:शुक्रवार को मृतक मिस्त्री के समक्ष रोते बिलखते परिजन उमडी भीड प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो थाना क्षेत्र के मोती पहाड़ी सायपन टोला में शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट के करंट से एक प्राइवेट मिस्त्री की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मोती पहाड़ी मोमीनटोला के (22 वर्ष) असगर अंसारी शुक्रवार को 9 बजे सायपन टोला पावर ग्रिड से शट डाउन लेकर बिजली पोल पर काम कर रहा था. वहीं दूसरी ओर मोती पहाड़ी के ही एक दूसरा मिस्त्री शट डाउन लेकर काम कर रहा था उसने काम होने के बाद शॉट डाउन वापस कर दिया. जिससे काम कर रहे असगर अंसारी करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी. सूचना पर बोरियो थाना प्रभारी विनोद तिर्की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेज दिया है. क्या कहते हैं विद्युत एसडीओ एसडीओ मुरली प्रसाद ने बताया कि जो मिस्त्री शट डाउन लिया था. उसे वापस करने को मांगा तो उसे वापस कर दिया और पोल पर कौन चढ़ा हमें पता नहीं है. जिसके कारण घटना हुई है. क्या कहते हैं सीओ अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार भगत ने बताया कि मैं जांच के लिये कर्मचारी को भेजा हूं. क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जो दोषी है उसपर कार्रवाई की जायेगी. क्या कहते है मृतक के पितामृतक के पिता हफाजुद्दीन मोमीन ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरे पुत्र की जान गयी है.

Next Article

Exit mobile version