एनआरएलएम में साहिबगंज को मिला तीसरा स्थान

संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले को एनआरएलएम में पूरे राज्य में तृतीय पुरस्कार मिला है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि उनके आगमन के समय एनआरएलएम में साहिबगंज जिला 22 वें स्थान पर था. इसके बाद कार्य के क्षेत्र में तेजी आई. 23 अप्रैल को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय पीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:03 PM

संवाददाता, साहिबगंजसाहिबगंज जिले को एनआरएलएम में पूरे राज्य में तृतीय पुरस्कार मिला है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि उनके आगमन के समय एनआरएलएम में साहिबगंज जिला 22 वें स्थान पर था. इसके बाद कार्य के क्षेत्र में तेजी आई. 23 अप्रैल को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय पीओ व एपीओ की बैठक में क्षमता वर्द्धन कार्यशाला में 51 में 32 प्रशिक्षण पूर्ण करने, रिसोर्स पर्सन खाता संधारण में शत प्रतिशत, सर्किल महिला प्रशिक्षण शत प्रतिशत किया है. इसके लिये एनआरएलएम के सीओ परितोष उपाध्याय ने क्षमता वर्द्धन में प्रथम व ओवर ऑल कार्यक्रम में तीसरा स्थान साहिबगंज को मिलने पर पूरी टीम को बधाई दी. इस अवसर पर एसी निरंजन कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीएसओ जयप्रकाश झा आदि थे……………………..फोटो नंबर 25 एसबीजी6 हैकैप्सन: शनिवार को डीसी पुरस्कार दिखाते हुयें

Next Article

Exit mobile version