ओके :::: स्पेशल ब्रांच के जवान सड़क दुर्घटना में घायल

हादसे में बरहरवा के पंचायती राज पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह भी घायलफोटो नंबर 25 एसबीजी 22,23 हैकैप्सन: शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहनघायल जवान प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज स्पेशल ब्रांच के जवान विजय धर्मवीर की कार जेएच 01 एपी 2994 का बीते अपने छोटे भाई की बरात से लौटने के क्रम में अमड़ापाड़ा के सलपथरा गांव के नजदीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 6:04 PM

हादसे में बरहरवा के पंचायती राज पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह भी घायलफोटो नंबर 25 एसबीजी 22,23 हैकैप्सन: शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त वाहनघायल जवान प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज स्पेशल ब्रांच के जवान विजय धर्मवीर की कार जेएच 01 एपी 2994 का बीते अपने छोटे भाई की बरात से लौटने के क्रम में अमड़ापाड़ा के सलपथरा गांव के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें घायल विजय धर्मवीर का इलाज शहर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. दुर्घटना में उनकी कार के परखच्चे उड़ गये. संबंध में घायल ने बताया कि छोटे भाई कर्णवीर के बरात से काठीकुंड से लौट रहे थे. क्रम में उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गयी. इस दुर्घटना में उनके पिता पंचायती राज पदाधिकारी बरहरवा गणेश प्रसाद साह को भी चोटे आयी. धर्मवीर फिलहाल हजारीबाग के कदमा में पदोन्नति कोर्स एएसआई का ट्रेनिंग कर रहे हैं. वे छुट्टी पर भाई की शादी में शरीक होने साहिबगंज आये थे.

Next Article

Exit mobile version