ओके….. यज्ञ शाला की परिक्रमा करने दूर-दूर से पहुंचे ग्रामीण
– तीसरे दिन भी अखंड संकीर्तन, हवन व रासलीला. – मेले में बच्चों के लिए बहुत कुछ- लोगों को पसंद आ रहे चटपटे व्यंजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शोभनपुर मठिया स्थित श्रीराम यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही. अहले सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पूजन […]
– तीसरे दिन भी अखंड संकीर्तन, हवन व रासलीला. – मेले में बच्चों के लिए बहुत कुछ- लोगों को पसंद आ रहे चटपटे व्यंजन नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के शोभनपुर मठिया स्थित श्रीराम यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में ग्रामीणों की भारी भीड़ रही. अहले सुबह से ही यज्ञ स्थल पर पूजन व यज्ञ शाला की परिक्रमा करने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे पहुंचे. तीसरे दिन वेदी पूजन-हवन, प्रवचन व रासलीला का आयोजन हुआ. वहीं यज्ञ स्थल पर लगे जादू शो, तारामाची, झूला, कठघोड़वा, ब्रेक डांस, झूला का लोगों ने आनंद उठाया. दूसरी ओर चाट-पकौडे़ सहित फास्ट फूड के स्टॉल पर भी भीड़ रही. हजारों लोगों ने यज्ञ स्थल पर भंडारा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ समिति के द्वारा यज्ञ स्थल पर आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है. …………………………….फोटो नंबर 25 एसबीजी 2,3 हैकैप्सन: शनिवार को परिक्रमा करते श्रद्धालुपूजा करते भक्त.