मुख्य खबर :::::: भंंूकप से मची अफरा तफरी
प्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में शनिवार की पूर्वाह्न 11:44 बजे भूकंप आने से अफरा तफरी मच गई. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपना अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर मैदान में जमा हो गये. डीसी भी बाहर मैदान में भाग कर निकल गये. खबर है कि जिस समय भूकंप आया उस समय डीसी अपने कक्ष में बैठक कर रहे […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजसमाहरणालय में शनिवार की पूर्वाह्न 11:44 बजे भूकंप आने से अफरा तफरी मच गई. सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अपना अपना कार्यालय छोड़ कर बाहर मैदान में जमा हो गये. डीसी भी बाहर मैदान में भाग कर निकल गये. खबर है कि जिस समय भूकंप आया उस समय डीसी अपने कक्ष में बैठक कर रहे थे. इस कारण वहां अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, डीएसओ जयप्रकाश झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि व पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल प्रसाद भी मौजूद थे. मैदान में थोड़ी देर रुकने के बाद सभी अपने अपने कार्यालय में दुबारा मिटिंग में पहुंच गये. दूसरी तरफ विकास भवन में समीक्षा बैठक छोड़कर पदाधिकारी बाहर निकल गये.अपनों का लिया हालचालभूकंप के बाद लोग अपनों का हालचाल लेने के लिए फोन लगाना शुरू कर दिया. काफी देर तक सभी दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क व्यस्त रहे. चार घंटे तक नेटवर्क बीजी की समस्या से दो चार होना पड़ा.स्कूलों में दे दी गई छुट्टीभूकंप आने के बाद शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. चूंकि भारतीय मौसम विभाग ने दोबारा भूकंप आने की चेतावनी दी थी. लिहाजा स्कूलों के प्रबंधनों ने किसी तरह का रिस्क न लेने को लेकर छुट्टी दे दी.भूकंप के कारण जिले में कई स्थानों से दीवार गिरने व कई सरकारी भवन में दरार आने की खबर मिली है. आपदा प्रबंधन सभी पर ध्यान दे रहे हैं. जल्द ही नुकसान का आकलन कर लिया जायेगा.उमेश प्रसाद सिंहउपायुक्त——————————फोटो नंबर 25 एसबीजी 7,8,9,10,11 हैकैप्सन: शनिवार को भूंकप के बाद समाहरणालय से बाहर निकले डीसी व अन्य पदाधिकारीसमाहरणालय के निचें पहुंचे कर्मचारी व आम नागरिकस्कूल से निकले बच्चेस्कूल में दी गई छुट ्टी घर जाते बच्चेएमसीएच से बच्चो को लेकर बाहर निकलती मां.