ओके……महिला कोषांग की बैठक में तीन मामले निष्पादित
फोटो नंबर 26 एसबीजी 4 हैकैप्सन: रविवार को महिला कोषांग उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के टीजी रोड स्थित नगर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सीएस झा ने की. बैठक में पति-पत्नी के विवाद से जुडे़ चार मामले पर चर्चा हुई. इसमें से तीन मामले को कोषांग […]
फोटो नंबर 26 एसबीजी 4 हैकैप्सन: रविवार को महिला कोषांग उपस्थित लोग. प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के टीजी रोड स्थित नगर इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को महिला कोषांग की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सीएस झा ने की. बैठक में पति-पत्नी के विवाद से जुडे़ चार मामले पर चर्चा हुई. इसमें से तीन मामले को कोषांग के सदस्यों के द्वारा सुलझा लिया गया. जबकि बचे एक मामले को अगली बैठक में सुलझाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अनि शराफत खान, माला सिन्हा, सुनीता कुमारी, फरहत खानम, रुचि भरतिया उपस्थित थे.