साहिबगंज होगा पोलियो मुक्त

फोटो नं0 26 एसबीजी 11है.कैप्सन- रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक व सीएस व अन्य 2.65 लाख बच्चो को दी जायेगी पोलियो की खुराक -सीएसप्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले को पोलियो मुक्त जिला बनाना है. उपरोक्त बातें रविवार को सुबह 9 बजे शहर के स्टेशन चौक से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

फोटो नं0 26 एसबीजी 11है.कैप्सन- रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक व सीएस व अन्य 2.65 लाख बच्चो को दी जायेगी पोलियो की खुराक -सीएसप्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज जिले को पोलियो मुक्त जिला बनाना है. उपरोक्त बातें रविवार को सुबह 9 बजे शहर के स्टेशन चौक से रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत विधायक अनंत ओझा ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर की. इस दौश्रान उन्होंने कहा कि साहिबगंज को पोलियो मुक्त जिला बनाना है. वहीं सीएस डॉ बी मरांडी ने बताया कि इस अभियान के तहत साहिबंगज जिले में 1,59,167 घरों के 2,65 ,483 बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 1345 टीम बनायी है. 2690 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, 295 सुपरवाइजर, 72 ट्रांजिट बूथ व 117 सब डिपो बनाये गये हैं. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ पीपी पांडे, डीपीएम राजीव कुमार, दिलीप सिंह, अनिल ठाकुर आदि थे. बोरियो व मंडरो प्रखंड में भी पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version