श्रीराम महायज्ञ के पांचवें दिन हवन, आरती, प्रवचन व रासलीला का आयोजन
फोटो नं 27 एसबीजी 6,7,8 हैं.कैप्सन: सोमवार को पूजा करते भक्तगणस्थगित प्रतिमा लगा झूलादिन प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर भक्तो की संख्या में हो रहा है वृद्धि नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर शोभनपुर मठिया में श्री राम यज्ञ समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन, […]
फोटो नं 27 एसबीजी 6,7,8 हैं.कैप्सन: सोमवार को पूजा करते भक्तगणस्थगित प्रतिमा लगा झूलादिन प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर भक्तो की संख्या में हो रहा है वृद्धि नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज नगर शोभनपुर मठिया में श्री राम यज्ञ समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार को पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन, वेदी पूजन, मंडप प्रवेश व आरती की गयी. वहीं बाहर से आये कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा अखंड संकीर्तन किया गया. प्रवचनकर्ता पुरोहित राघवदास जी महाराज ने उपस्थित लोगों को अध्यात्म की जानकारी दी. यज्ञ में पांचवें दिन भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञशाल की परिक्रमा की और परिवार के लिए अमन-चैन मांगी.