ओके::फ्लैग-वार्ड पार्षदों को मानदेय नहीं देने की घोषणा का विरोध

-नारी एकता मंच के बैनर तले किया गया प्रदर्शन-सुभाष चौक से रैली निकाली-रैली में शामिल वार्ड पार्षदों व सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे भी लगायेफोटो नं 27 एसबीजी 2, 3 हैं.कैप्सन: सोमवार को समाहरणालय का घेराव करती नारी एकता मंच के सदस्य नारेबाजी करते वार्ड पार्षद संवाददाता, साहिबगंजनारी एकता मंच के बैनर तले कई वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 6:03 PM

-नारी एकता मंच के बैनर तले किया गया प्रदर्शन-सुभाष चौक से रैली निकाली-रैली में शामिल वार्ड पार्षदों व सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे भी लगायेफोटो नं 27 एसबीजी 2, 3 हैं.कैप्सन: सोमवार को समाहरणालय का घेराव करती नारी एकता मंच के सदस्य नारेबाजी करते वार्ड पार्षद संवाददाता, साहिबगंजनारी एकता मंच के बैनर तले कई वार्ड पार्षदों व सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय का घेराव किया. मंच संयोजक सह वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया के नेतृत्व में सोमवार को सुभाष चौक से एक रैली निकाली गयी. जो पुलिस लाइन, विकास भवन रोड होते हुए समाहरणालय पहुंची. इस दौरान वार्ड पार्षद व सदस्य सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे. इसके बाद वार्ड पार्षदों व सदस्यों का एक शिष्टमंडल डीसी से मिल कर ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वार्ड पार्षदों ने यह भी कहा कि झारखंड के अब तक के मुख्यमंत्रियों की परंपरा को कायम रखते हुए रघुवर सरकार ने भी विधायक व मंत्रियों को अत्यधिक सुविधा प्रदान कर उनके वेतन व भत्ता बढ़ा दिया. वहीं नगर पर्षद के चुने गये जन प्रतिनिधि जो प्रजातंत्र की नींव है, उनका मानदेय बंद करा दिया. वार्ड पार्षद किरण चौरसिया ने कहा कि यदि नगर पर्षद चुने गये प्रतिनिधियों का मानदेय शुरू नहीं कराया गया तो मंच अपना विरोध जारी रखेगा. इस दौरान प्रदर्शन में वार्ड पार्षद पूनम किरण चौरसिया, सुनीता सिन्हा, यशोदा देवी, शीला देवी, राजेंद्र पोद्दार के अलावे मंच की सदस्य रीता देवी, सरिता देवी, मीरा मुर्मू सहित दर्जनों महिलाएं साथ में थी.

Next Article

Exit mobile version