गृहरक्षकों की सुनिश्चित हो डय़ूटी

आठ सूत्री मांग को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना, कहा साहिबगंज : कुछ गृहरक्षकों को अब तक विरमित नहीं किये जाने के विरोध में सहित अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष विकास यादव कर रहे थे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:44 AM
आठ सूत्री मांग को लेकर गृहरक्षकों ने दिया धरना, कहा
साहिबगंज : कुछ गृहरक्षकों को अब तक विरमित नहीं किये जाने के विरोध में सहित अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिला अध्यक्ष विकास यादव कर रहे थे.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अभिक्राम सिंह ने कहा कि जिले में 800 गृह रक्षक हैं, 165 गृह रक्षक डिय़ूटी पर हैं. जिसमें 65 गृहरक्षकों को अबतक विरमित नहीं किया गया. गृह रक्षकों की डिय़ूटी पर एक कमान पत्र को चार महीने ही रखे जाने का आदेश है. ऐसी स्थिति में गृह रक्षकों को डिय़ूटी से वंचित रहना पड़ता है. उन्होंने डीसी को ज्ञापन सौंपकर गृह रक्षकों को प्रशिक्षण देने की भी मांग की है.
कौन-कौन थे धरने पर
अध्यक्ष विकास यादव, चंद्रदेव यादव, महबूब आलम, गोपाल यादव, पप्पू घोष, पप्पू यादव, करूण मंडल, सुभान हेंब्रम, तबरेज आलम, हसीना खातून, रामनिवास यादव, कुंदन राय, उज्ज्वल घोष, चंदन यादव, अशफाक अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version