ओके……… बाइक सवार ने खोया संुलतन, घायल
फोटों नं 28 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बीच सड़क पर गिरा जवान.———————————-प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोगड़ा पुल के मोड़ के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में जैप 9 का जवान जोका निवासी एवं डुमरिया गांव के रोबिन हेंब्रम घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर बोरियो […]
फोटों नं 28 एसबीजी 7 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बीच सड़क पर गिरा जवान.———————————-प्रतिनिधि, बोरियोबोरियो थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोगड़ा पुल के मोड़ के पास मंगलवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में जैप 9 का जवान जोका निवासी एवं डुमरिया गांव के रोबिन हेंब्रम घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर बोरियो की ओर आ रहे थे. उसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गयी. उसी समय राजमहल एसडीओ विधानचंद्र चौधरी घायलों को देखकर घटनास्थल पर ही एंबुलेंस बुलाकर बोरियो सीएचसी भेजा. सूचना मिलने पर बोरियो थाना प्रभारी बिनोद तिर्की घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.