विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास
प्रतिनिधि, मंडरोक्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मंडरो प्रखंड के तालेडीह में 43.5 लाख रुपये की लागत से तालेडीह के बड़ा लक्ष्मी तक पीसीसी सड़क का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. वहीं बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत तेतरिया ग्राम मे गफ्फार बैठा के घर से जाहेर स्थान […]
प्रतिनिधि, मंडरोक्षेत्रीय विधायक ताला मरांडी ने विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को मंडरो प्रखंड के तालेडीह में 43.5 लाख रुपये की लागत से तालेडीह के बड़ा लक्ष्मी तक पीसीसी सड़क का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. वहीं बड़तल्ला पंचायत अंतर्गत तेतरिया ग्राम मे गफ्फार बैठा के घर से जाहेर स्थान तक 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. यहां शिलान्यास विधायक ताला मरांडी एवं मंडरों प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत ने नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक ताला मरांडी ने कहा कि मंडरों प्रखंड क्षेत्र में विकास की गति को और भी आगे बढ़ाया जायेगा. इसके तहत और भी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास सरकार के रीजन में कोई भी ऐसा गांव विकास योजनाओं से अधूरा नहीं रहेगा. मौके मंडरो प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत, मुन्ना यादव, गंगाधर सिंह, पत्रास मुर्मू, उत्तम भगत, विकास सोनी, अजय साह, लतीफ अंसारी, रफीक अंसारी, आलम अंसारी, प्रेम मुर्मू, राजेश साह, आकाश गुप्ता, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.—————————–फोटो नं 28 एसबीजी 24 हैं.कैप्सन : मंगलवार को सड़क का शिलान्यास करते विधायक.