ओके…संत जेवियर्स स्कूल के सामने वायर गार्ड लगाने की मांग

साहिबगंंज. साहिबगंज जिला सफाई समिति ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को संत जेवियर्स स्कूल के सामने वायर गार्ड लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में समिति के नवीन भगत ने कहा कि संत जेवियर्स स्कूल के सामने से 440 व 220 वायर काफी जर्जर अवस्था में है बिना सेफ्टी गार्ड के पास किया गया हैं. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:04 PM

साहिबगंंज. साहिबगंज जिला सफाई समिति ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को संत जेवियर्स स्कूल के सामने वायर गार्ड लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में समिति के नवीन भगत ने कहा कि संत जेवियर्स स्कूल के सामने से 440 व 220 वायर काफी जर्जर अवस्था में है बिना सेफ्टी गार्ड के पास किया गया हैं. जो तेज हवा व तूफान के कारण कभी भी गिर सकता है. स्कूल के समय सुबह दोपहर एवं शाम बच्चों का प्राय: जमावड़ा लगा रहता है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसके पूर्व में भी तार कटकर गिर गया था. मौके पर समिति के संजय पटेल, अमित चौरसिया, संदीप दिवान, जयप्रकाश पोद्दार, मनोज दीवान, कालू दिवान आदि थे.